रायपुर। सुबह दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2793 को खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सका। विमान को लैंडिंग से ठीक पहले भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट सुबह 5:35 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और 8:30 बजे रायपुर पहुंचने का निर्धारित समय था।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, रायपुर में घने बादल और बेहद कम दृश्यता के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया। विमान को सीधे भुवनेश्वर एयरपोर्ट भेजा गया।
फ्लाइट में सवार यात्रियों में प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, सराईपाली के प्रखर अग्रवाल और रायपुर के तनय लुनिया सहित कई यात्री मौजूद थे। यात्रियों ने बताया कि डायवर्जन के बाद वे लंबे समय तक भूखे रहे। कॉम्प्लीमेंट्री नाश्ते की मांग करने पर भी कोई सुविधा नहीं दी गई, जिससे यात्री नाराज़ हो गए।
मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट सुबह 9:30 बजे भुवनेश्वर से रवाना होकर करीब 10:30 बजे रायपुर पहुंची। एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।