अंबिकापुर: मंत्री के बंगले में जलभराव, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

अंबिकापुर। लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। जलभराव की समस्या अब आम लोगों से आगे बढ़कर मंत्रियों तक पहुंच गई है। अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित प्रदेश के नए मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय आवास में बारिश का पानी भर गया।

नगर निगम की टीम मोटर पंप लगाकर पानी निकालने में जुटी है, जबकि शहरवासी ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।


बस्तर में भी बारिश का कहर

बस्तर में तेज बारिश के चलते जगदलपुर-सुकमा नेशनल हाईवे बंद हो गया है। झीरम नाला उफान पर है और सड़क से करीब 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है।


भारी बारिश का अलर्ट

आज जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना भी जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *