रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान चौबे ने कहा था कि “जनता चाहती है कि भूपेश बघेल ही कांग्रेस का नेतृत्व करें और 2028 में किसान की सरकार बना सकते हैं।”

इस बयान के बाद पार्टी के भीतर असहमति के सुर उठे। हालांकि चौबे ने अब सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान भ्रामक तरीके से पेश किया गया और वे दीपक बैज के नेतृत्व के साथ पूरी तरह खड़े हैं।
चौबे की सफाई
चौबे ने कहा,
“मैंने केवल 2018 के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बात की थी। कांग्रेस ने कलेक्टिव लीडरशिप में चुनाव लड़ा था। आज पांच नेता हैं – दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू। हम सब मिलकर दीपक बैज का हाथ मजबूत करेंगे।”
दीपक बैज की प्रतिक्रिया
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता। इस तरह के बयान नहीं आने चाहिए। पार्टी अपने स्तर पर विचार कर निर्णय लेगी। कलेक्टिव लीडरशिप के तहत ही कांग्रेस आगे बढ़ रही है।”
बैज के इस बयान को लेकर चर्चा है कि मामला हाईकमान तक पहुंच सकता है।