बस्तर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस लेबर पेन की मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची थी। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गई।

एंबुलेंस में आग लगते ही पायलट और अन्य स्टाफ ने बिना देर किए मरीज को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। समय पर उठाए गए कदमों से महिला की जान बच गई।
दमकल पहुंचने में देरी
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को दोपहर 12:50 बजे कॉल किया गया। लेकिन टीम लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग को आसपास के दमकल उपकरणों से काबू किया गया। अस्पताल प्रशासन ने वाहन को टोटल लॉस घोषित कर दिया है।
बारिश से बिगड़े हालात
इधर, बस्तर में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हालात और खराब हो गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है और एंबुलेंस की आवाजाही बाधित हो रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में SDRF और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से ऐसे इलाकों में न जाएं जहां जलभराव है। मरीज सुरक्षित है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।