
कांकेर। तीजा पर्व व गणेश चतुर्थी में हर साल कांकेर शहर की सड़कों में लोगों का काफी ज्यादा भीड़ होता है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है।
त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस कांकेर ने कोतवाली थाना कांकेर से लेकर ऊपर नीचे रोड तक यातायात पार्किंग एवं नाली निर्माण कार्य को देखते हुए शहर के व्यापरियों से अपील की है कि अपने ग्राहकों को सही तरीके से वाहन लगवाए साथ ही साथ अपने स्वयं के वाहन को बस स्टैंड के पीछे लगवाए यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए घड़ी चौक की ओर से आने वाली सभी छोटी बड़ी वाहनों को सेन चौक से बरदेभाटा ज्ञानी चौक होते हुए शहर के अंदर लाने एवं ज्ञानी चौक से आने वाले सभी छोटी-बड़ी वाहनों को बस स्टैंड से पुराना बस स्टैंड, मस्जिद चौक होते हुए ऊपर नीचे रोड की ओर लाने गाइडलाइन जारी करते लोगों से अपील किया है।