रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रात एक लावारिश बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। बैग में बम होने की आशंका से सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। माना पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने बैग को घेरकर जांच शुरू की और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर कर दिया।

आधे घंटे तक जांच
रात 11 बजे शुरू हुई जांच करीब आधे घंटे तक चली। बैग में बेल्ट बंधे थे और किसी यात्री ने इसके मालिकाना हक का दावा नहीं किया। जब सुरक्षाकर्मियों ने बैग खोला तो अंदर सामान्य सामान मिला।

मॉकड्रिल की निकली सच्चाई
जांच के बाद स्टाफ को जानकारी मिली कि यह एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से की गई सुरक्षा मॉकड्रिल थी। रात 12 बजे तक एयरपोर्ट पर अलर्ट की स्थिति बनी रही।
क्यों होती हैं मॉकड्रिल?
एयरपोर्ट अथॉरिटी समय-समय पर मॉकड्रिल आयोजित करती है ताकि सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण हो सके और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। हाल के दिनों में कई राज्यों के एयरपोर्ट को बम धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।