छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला है। राजधानी रायपुर में तेज बारिश हो रही है, वहीं बलरामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम और जांजगीर-चांपा जिलों में बिजली गिरने, गरज-चमक और आंधी की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
इस बीच रायगढ़ जिले में लगातार बारिश के कारण केलो डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे केलो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कोंडकेल तिराहे सहित कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हैं।

सिनॉप्टिक सिस्टम की बात करें तो छत्तीसगढ़ के मध्य भागों में बना लो प्रेशर ज़ोन अब कमजोर हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी सक्रिय है।
1 जून से अब तक प्रदेश में 801.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1158.2 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 394.7 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में 453.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो बीते 10 वर्षों में तीसरी सबसे ज्यादा है।