:रमेश गुप्ता:
भिलाई: लगातार हो रही ज्वेलरी दुकानों की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. और उसके साथियों को नंदनी पुलिस ने चोरी के मामलें में हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे देहाती इलाकों में अकेले ज्वेलरी शॉप्स को निशाना बनाते थे।
मुख्य आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड:
मुख्य आरोपी बादल सोनी, जो थाना छावनी क्षेत्र का एक निगरानी बदमाश (history-sheeter) है, का पहले भी चोरी के मामलों में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी गिरोह घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करता था।

एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने मामले का खुलासा किया. घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सायबर सेल की मदद से आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई तो उन्होने अपना गुनाह कबूल लिया
कैसे हुई गिरफ्तारी:
दिनांक 10-11 अगस्त और 16-17 अगस्त, 2025 की रात को नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम मेढेसरा स्थित ‘माँ दुर्गा ज्वेलर्स’ और ग्राम कोड़िया स्थित ‘भावना ज्वेलर्स’ की दुकानों का शटर तोड़कर चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। इन मामलों की एफआईआर दर्ज की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन में एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना नंदनी की एक संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही की। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरों से जानकारी जुटाई।
इस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी बादल सोनी ने ग्राम बोडेगाँव में एक किराए का मकान ले रखा था। पुलिस ने उसे वहाँ घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। उसकी पूछताछ के आधार पर उसके तीन साथियों — सूरज कोसरे, नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू — को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले घटनास्थल की रेकी करते, सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट करते और फिर सब्बल (छेनी) की मदद से दुकान के शटर उखाड़कर चोरी करते थे।
बरामदगी:
पुलिस ने सभी आरोपियों से चोरी के लगभग 3 किलोग्राम चांदी के जेवरात (अनुमानित मूल्य लगभग 4 लाख रुपये), चोरी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल और सब्बल (छेनी) बरामद किए हैं।
ई-साक्ष्य की भूमिका:
इस मामले को सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज और ई-साक्ष्य (डिजिटल सबूत) ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज चोरी के मामलों की धाराएं भी जोड़ी जा रही हैं। आगे की कार्रवाई थाना नंदनी द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- बादल सोनी (32 वर्ष), केम्प-1, थाना छावनी।
- सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार (टप्पा), जिला राजनांदगाँव।
- नितिन झाड़े (22 वर्ष), तेलीटोला (टप्पा), जिला राजनांदगाँव।
- धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार (टप्पा), जिला राजनांदगाँव।
इस सफल कार्यवाही में एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना नंदनी की टीम की भूमिका सराहनीय रही।