:रामनारायण गौतम:
सक्ती: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन रहा। जिले भर के हड़तालरत कर्मचारियों ने आज सरकार की उदासीनता पर कड़ी नाराज़गी
व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी की और तिरंगा यात्रा निकालकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

कर्मचारियों ने अपने दस सूत्रीय जायज़ मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और स्पष्ट कहा कि जब तक सरकार ठोस निर्णय लेकर आदेश जारी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा।
रैली में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि “हमारे हक और अधिकार की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है, सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करनी होगी।”
उल्लेखनीय है कि हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं और आमजन को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।