पूर्व विधायक ने किया कोहड़िया जन सुनवाई में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध

ग्राम पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है ऐसे में शासन प्रशासन क्षेत्र में निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के नियत से स्पंज आयरन फैक्ट्री खुलवाना चाहता है जिसका जिला कांग्रेस कमेटी विरोध करती है इस उद्योग के लगने से क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार से लाभ नहीं है

पूरा क्षेत्र कार्बन डाइऑक्साइड और सिल्का के प्रदूषण से भर जाएगा तथा स्पंज आयरन उद्योग को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए घातक बताया पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कृषि प्रधान क्षेत्र में भाजपा सरकार स्पंज आयरन फैक्ट्री खोल के यहां के किसानों को किसानी से दूर करना चाहती है

आशीष छाबड़ा ने कहा कि हमारा विरोध ऐसे कल कारखानों को लेकर है जिससे बेमेतरा की जलवायु प्रदूषित होती हो. जिसका प्रभाव यहां के जनमानस के स्वास्थ्य पर पढ़ता है. क्षेत्र के नौजवान साथियों पर पड़ता हो हम ऐसे सभी प्रदूषण फैलाने वाले कल कारखानों का विरोध करेंगे.

अगर क्षेत्र में कृषि से संबंधित उद्योगों की स्थापना होती है तो इसका स्वागत है हमें भी मालूम है कि कल कारखाने लोगों के विकास और रोजगार के लिए आवश्यक है किंतु ऐसे कल कारखाने नहीं जो लोगों के लिए जीना दूभर्र कर दें बेमेतरा जिला एक कृषि प्रधान जिला है.

बेमेतरा जिले में फूड प्रोसेसिंग तथा कृषि से संबंधित अन्य उद्योगों को लगाने के लिए उचित वातावरण इस जिले में है. ऐसे में यहां के हरियाली को बर्बाद करना अन्नदाताओं को उनके मूल रोजगार किसानी से दूर करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं कहा जा सकता.

इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा शुभम वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला मोनल सिन्हा मनोज शर्मा प्रांजल तिवारी चंदू यादव सिद्धिक खान रामस्वरूप नायक रवि साहू निहाल परगनिहा सुमित राजपूत डॉ शिशिर शर्मा मेहतर साहू जितेन्द्र जोशी ऋतिक तिवारी बबली सोनवानी सहित आस पास के सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *