लापरवाह पालिका… 15 दिन बाद भी नही भरा गया गड्ढा,अनहोनी की आशंका



ज्ञातव्य ह्यो की 27 जुलाई को मंदिर के सामने अटल परिसर का लोकार्पण था । इस हेतु नगरपालिका द्वारा आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई थी व गड्डो व कीचड़ को बजरी गिट्टी डालकर समतल किया गया था ।



यह कार्य कैसे किया गया था व कार्यो में कैसे लापरवाही बरती गई थी इसका साक्षात उदाहरण गड्ढे में फंसी ट्रके से लगाया जा सकता है । उक्त गड्ढे को असज लगभग 15 दिन हो गए किंतु अभी तक उक्त गड्ढे को भरकर समतल नही किया गया है । संभवतः नगरपालिका किसी दुर्घटना का इंतजार कर रही है उसके बाद ही इस गड्ढे को भरा जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *