:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर के प्रवेश द्वार में स्थित श्री घंटेश्वरी मंदिर के ठीक सामने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश का एक ट्रक धंस गया था. ड्राइवर ने बताया था कि वह मंदिर दर्शन करने के लिए ट्रक को खड़ा करने साइड लगा रहा था तभी ट्रक धंस गया.
ट्रक को गड्डे से निकालने में 3 दिन लग गए थे. पर 15 दिन बाद भी नगरपालिका द्वारा गड्डो को अभी तक नही भर गया है । जो कि सीधे लापरवाही को दर्शाता है ।

ज्ञातव्य ह्यो की 27 जुलाई को मंदिर के सामने अटल परिसर का लोकार्पण था । इस हेतु नगरपालिका द्वारा आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई थी व गड्डो व कीचड़ को बजरी गिट्टी डालकर समतल किया गया था ।

यह कार्य कैसे किया गया था व कार्यो में कैसे लापरवाही बरती गई थी इसका साक्षात उदाहरण गड्ढे में फंसी ट्रके से लगाया जा सकता है । उक्त गड्ढे को असज लगभग 15 दिन हो गए किंतु अभी तक उक्त गड्ढे को भरकर समतल नही किया गया है । संभवतः नगरपालिका किसी दुर्घटना का इंतजार कर रही है उसके बाद ही इस गड्ढे को भरा जायेगा ।