:राजेश राज गुप्ता:
बैकुंठपुर: कोरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2018 के एक मारपीट मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रामप्रसाद सूर्यवंशी और उसकी पत्नी हैं।
बताया जाता है कि माननीय न्यायालय बैकुंठपुर द्वारा सन 2018 के प्रकरण में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसके बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक कोरिया, रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक सोनहत राजेश साहू के मार्गदर्शन में इस मामले में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सोनहत हेमंत कुमार अग्रवाल की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के थाना माड़ा क्षेत्र के ग्राम रौंदी से पकड़ने में सफलता हासिल की। माना जा रहा है कि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी लुक-छिपकर मध्य प्रदेश में रह रहे थे।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक विमल जायसवाल, महिला आरक्षक श्यामा बाई और सहायक आरक्षक उमेंद्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण और सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।