:राजकुमार मल:
भाटापारा- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। बैठक में प्राचार्य डाॅ. आनंद कुमार मिंज ने नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष श्रेणीक गोलछा का स्वागत किया. जनभागीदारी समिति के समक्ष महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त एजेण्डा के 35 बिन्दुओं पर चर्चा की गई.
जिसमें महाविद्यालय विकास संबंधी कार्य, मरम्मत कार्य, विद्युतीय कार्य, बगीचे का रखरखाव, कार्यालयीन उपकरणों का रखरखाव, भवन मरम्मत, पुस्तकालय प्रबंधन, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, खेलकूद गतिविधि के आयोजन एवं जनभागीदारी कर्मचारियों के वेतन/मानदेय में वृध्दि, ज.भा. द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ एवं पूर्ण करने पर प्रस्ताव रखकर अनुमोदित किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मिंज ने अनुशासन संबंधी व्यवस्था को बनाये रखने की बात कही और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गोलछा ने शासन द्वारा अतिरिक्त मद की मांग को स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया एवं महाविद्यालय स्टाफ की रिक्त पूर्ति हेतु शासन से पत्राचार संबंध में चर्चा की।
पूर्व ज.भा.अध्यक्ष आशीष पुरोहित ने विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास रूम को जल्द से जल्द तैयार करने एवं जीम को स्पोर्टस हाॅल में शिफ्ट करने हेतु प्रस्ताव रखा और ज.भा. सदस्य अभिषेक मिश्रा ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के विभिन्न शैक्षणेत्तर गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही।

उक्त बैठक का संचालन जनभागीदारी समिति संयोजक गुप्तेश्वर साहू द्वारा किया गया। बैठक में धनेश माधवानी,अक्षत रवि मोदी,सौरभ टाटिया, पितांबर साहू,माखन महिलांगे, गोपाल नागवानी एवं श्रीमती ममता गुप्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. विकास गुलहरे द्वारा समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शित किया गया।