■ समझाइश के साथ 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया
■ नगरवासियो ने नियमित जांच की की मांग

दिलीप गुप्त
सरायपाली। ” गौरवपथ है या पार्किंग स्थल ” के तहत कई बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था । गौरवपथ का निर्माण बेहतर , सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए बनाया गया है किंतु नगरवासियो व वाहन चालकों द्वारा गौरवपथ में ही गाड़ियों को खड़ी कर दिए जाने से यातायात प्रभावित हो रहा था वही दुर्घटनाओ की भी संभावना होती थी । इस संबंध में इस संवाददाता द्वारा लगातार समाचार प्रकाशन कर प्रशाशन का ध्यान आकर्षित कराया जाता था । जिसके फलस्वरूप आज अभियान दल सक्रिय हुआ ।
इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुबे आज पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्था के लिए निकला था । शाम को प्रारम्भ हुवे इस अभियान के तहत अग्रसेन चौक से भारत पेट्रोलियम चौक तक ही कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के दौरान नाली के अंदर गाड़ियों को रखने , व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया । साथ ही कुछ दुकानदारों पर 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया ।
कुछ स्थानों पर इन अभियान दल को नगरवासियो का आक्रोश व समझाईश भी झेलना पड़ा ।
नगरवासियो ने अभियान दल के अधिकारियों को कहा है यह अभियान जब तक नियमित नही चलेगा तब तक व्यवस्था में सुधार में संभव नही होगा । साल दो साल में एक बार अभियान चलता है उज़क बात कोई कार्यवाही नही होने से फिर वही पुरानी स्थिति आ जाती है । इसके साथ ही नगर के अन्य हिस्सों खासकर जयस्तंभ चौक , बस स्टैंड , पुराना नगरपालिका कार्यालय , पदमपुर रोड व सरसीवां रोड में भारी अतिक्रमणों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । इसके साथ ही किसी भी बैंकों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नही की गई है जिसके कारण सर्वाधिक अव्यवस्था फैलती है ।
नगर में अनेक वाहनों , ट्रकों व वेल्डिंग मशीनों से सम्बंधित दुकान सड़क किनारे होने से वाहनों व ट्रकों को गौरवपथ में ही खड़ी कर दी जाती है । साथ बस स्टैंड में बसों व ऑटो वालो को भी हटाये जाने की मांग की गई । नगरवासियो की मांग पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि यह अभियान निरंतर चलेगा पर नगरवासियो व व्यवसायियों को भी प्रशासन के साथ सहयोग करना होगा तभी व्यवस्था में सुधार हो सकेगा । अनेकों ने प्रशासन के उड़ कार्यवाही का समर्थन भी किया है ।
इस अभियान का नेतृत्व नवपदस्थ एसडीएम अनुपमा आनंद के नेतृत्व में एसडीओपी ललिता मेहर , तहसीलदार श्रीधर पंडा , सीएमओ दिनेश यादव , अति.तहसीलदार मनीषा देवांगन , टीआई शशांक पौराणिक , पटवारी गजेंद्र नायक के साथ ही अनेक अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे ।