:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में आगामी 25 अगस्त से 3 सितंबर तक श्रीमद भागवत कथाओं के 3 बड़े आयोजन होने वाले हैं ।
इन दिनों 10 दिनों तक लगातार 3 विभिन्न स्थानों पर श्रीमद्भागवत जी का श्रवण भक्तजन कर पाएंगे ।
कथा स्थलों व नगर को विभिन्न तरह से सजाया जा रहा है ।
नगर वासी इन 10 दिनों तक भक्तिमय वातावरण में लीन रहेंगे ।

फूलचंद बसंतलाल गर्ग परिवार व बोन्दा के गोयल परिवार द्वारा 25 से 1 सितंबर तक, 28 अगस्त से 3 सितंबर तक नगर के मित्तल परिवार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है । जिसकी वजह से नगर का वातावरण भक्तों व भक्तजनों के लिए धार्मिक व भक्तिमय वातावरण बना रहेगा ।
मित्तल परिवार ने जानकारी देते हुवे बताया कि आगामी 28 से 3 सितंबर तक नगर के अग्रकुंज स्थल पर श्रीमद भागवत कथा सप्ताह महोत्सव का आयोजन दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगा ।
प्रथम दिन 28 को श्रीदुर्गा मंदिर से अग्रकुंज तक कलश यात्रा व गोकर्ण उपाख्यान , कुंती स्तुति , शुकदेव आगमन , 29 को विदुर चरित्र , वराह अवतार , कपिल देवहूति संवाद , श्री सती चरित्र , 30 को ध्रुव चरित्र , नर्क वर्णन , प्रह्लाद चरित्र , वामन अवतार ,

31 को श्रीराम कथा व श्री कृष्ण जन्मोत्सव 1 सितंबर को बाल लीला , कालिया मर्दन , श्री गोवर्धन उत्सव 2 को महारास , मधुरा गमन , उद्धव गोपी संवाद , रुक्मणि कृष्ण विवाह
3 सितंबर को जरासंध उद्धार , सुदामा चरित्र व कथा का विश्राम आयोजित है । इसके साथ ही 25 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है ।