चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया की कार्यकारिणी घोषित


संरक्षक राजेश शुक्ला, मनोज गुप्ता, नसीम असदक, प्रमोद जायसवाल प्रहलाद जायसवाल (विकास फर्नीचर) उपाध्यक्ष रविकांत गुप्ता, राजेश राज गुप्ता, निशांत जायसवाल, सुधीर अग्रवाल, सुदीप सोनी


महामंत्री- हिमांशु अवस्थी,
कार्यकारी महामंत्री – आस्तिक शुक्ला
मंत्री – गिरिजा शंकर पाण्डेय, अभय बडेरिया, महेन्द्र वैध (प्रज्ञा ट्रेडर्स) ओमप्रकाश केवलानी, जय साहू,
कोषाध्यक्ष- मयंक अग्रवाल
सहकोषाध्यक्ष – प्रशांत शिवहरे


सोशल मीडिया एवं प्रचार प्रसार समिति – अनुराग दुबे, सचिन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता ,नमन गुप्ता, रवि गुप्ता
इनके साथ ही विभिन्न प्रशासनिक विभागों के साथ गतिविधियों और व्यापारियों के समन्वय हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।


जिसमें प्रमुख संचालन समन्वय समिति – श्रीप्रकाश जायसवाल, बलजीत सिंह, रमेश चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम जायसवाल, महेन्द्र वैध
फूड एवं सेफ्टी विभाग – नवीन कुमार गुप्ता
जी.एस.टी. – अशोक बडेरिया
बैंकिंग विभाग – प्रवीण जायसवाल
उद्योग एवं खनिज – मोहित पैकरा


नगरीय प्रशासन- गिरीश राजपूत
स्वास्थ्य- शशांक जज्ञासी
राजस्व एवं गुमाश्ता- वैभव गुप्ता
के माध्यम से संचालित होगी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने नवनियुक्त चैम्बर के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं , सदस्यता अभियान को शीघ्र ही शुरू करने की बात कही है, और जिले में व्यापारियों के हितार्थ कार्य करने के संकल्प को दोहराया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *