Mahasamund Latest News : महासमुंद में छात्रों को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलटा, सभी छात्र सुरक्षित
Mahasamund Latest News : महासमुंद ! छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सेमलिया गांव में गुरुवार को स्कूली छात्रों को ले जा रहा एक टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खेत पर पलट गया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं !
जिले कि कुटेला क्षेत्र स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल के दस-बारह छात्र-छात्राएं टाटा मैजिक में सवार थे।
वाहन सभी विद्यार्थियों को स्कूल लेकर जा रहा था।
Mahasamund Latest News : इसी दौरान सरायपाली के सेमलिया गांव में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतर कर खेत में जा पलटा।
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
Paris Olympics : स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया निशानेबाजी में तीसरा पदक
 गनीमत रही है कि बड़ा हादास होने से टल गया। 
Mahasamund Latest News : इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं आयी और सभी सुरक्षित हैं।
 
	
 
											 
											 
											 
											