:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- देश के राष्ट्रीय पर्व पर प्रदेश के सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाती है. लेकिन सरायपाली के कई सरकारी भवन अंधेरे में डूबे रहे.
तो वही 10 कार्यालय ऐसे पाये गए जहां काम चलाऊ मध्यम रोशनी की गई .

किंतु कुछ कार्यालय ऐसे भी थे जिन्होंने पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की थी । सबसे बेहतर रोशनी व सजावट वन विभाग द्वारा की गई थी। कार्यालय परिसर को तिरंगे गुब्बारों व तोरण के माध्यम से आकर्षक रूप से सजाया गया था ।इसके साथ ही नगर के लगभग सभी शासकीय व निजी बैंकों किसी ने भी अपने बैंक के सामने तिरंगा नही फहराया सिवाय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ।
नगर में स्वतंत्रता दिवस बरसाती फुहारों के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शासन का निर्देश है कि दो राष्ट्रीय पर्वो क्रमशः स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों के भवनों में आवश्यक रूप से पर्याप्त रोशनी की जाये व तिरंगा झंडा फहराया जाये ।

किंतु नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे उठकर कितने भवनों में रोशनी की गई व कैसी रोशनी की गई का जायजा लेने नगर के 22 शासकीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिसमे 7 भवनों में बेहतर ,10 भवनों में काम चलाऊ व 5 भवनों में रोशनी ही नही की गई ।
निरीक्षण के दौरान उप पंजीयक , संकुल श्रोत केंद्र , लोक निर्माण विभाग , पीएचई , कृषि , सिंचाई , अनुविभागीय अधिकारी ( कृषि ) , कृषि उपज मंडी व नगरपालिका कार्यालय भवन में गिनती के झालर लगाकर रोशनी की गई थी । सबसे बुरी स्थिति कृषि उपज मंडी में दिखाई दी जहां 1 झालर ही लगा था वह भी ठीक से जल ही नही रह था ।

नगर के आबकारी , महिला एवं बाल विकास , मनरेगा भवन ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय इन 5 शासकीय कार्यालय भवनों में रोशनी ही नही की गई थी । वही 7 शासकीय कार्यालय भवन जिनमे वन विभाग , जनपद कार्यालय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी , अनुविभागीय राजस्व अधिकारी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी , अति. जिलाधीश कार्यालय व आरक्षी केंद्र भवन में पर्याप्त रोशनी की गई थी ।
इन सभी मे वन विभाग द्वारा अपने कार्यालय परिसर को बेहद ही आकर्षक रूप से सजाया गया था । मुख्य गेट व कार्यालय परिसर में गुब्बारों को तिरंगा का रूप देकर बेहद ही आकर्षक रूप से सजाया गया था ।

नगर के अधिकांश शासकीय विद्यालयों में किसी भी प्रकार की रोशनी नही की गई थी । वही नगर में लगभग 22 सरकारी व निजी बैंक हैं । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर किसी भी बैंक भवन में न ही रोशनी की गई और न ही तिरंगा झंडा फहराया गया ।
इस तरह नगर में यह देखा जा रहा है कि किस तरह संबंधित अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों को अमल में नही लाकर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है यह तब हो रहा है जब नगर में सक्षम अधिकारी बैठे हैं इसके बावजूद निडरता पूर्वक कार्य नही किया जा रहा है तब ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है ।

इस संबंध में अनुविभाग के सक्षम अधिकारियों को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर की गई लापरवाही व शासन के निर्देशों का जानबूझकर अनदेखी किये जाने को देखते हुवे तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुवे सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेना चाहिए । ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अधिकारी पुनरावृति न कर सके ।
