रायपुर: देश भर में स्वतंत्रता दिवस उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. तामासिवनी में
प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल और आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन
इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मेजर ऋषभदेव शर्मा और अध्यक्षता पूर्व सैनिक लेखन कुमार साहू ने की.
इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया और भारत माता, और वीर जवानों के जयकारे लगाए गए.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रिंटिंग प्रेस के संरक्षण धनेश्वर साहू, अध्यक्ष टुकेश सिन्हा, सचिव त्रिलोक साहू, कार्यकरणी सदस्य चेतन लाल साहू, वरिष्ठ सदस्य भानु प्रताप साहू, गणपत साहू, योगेंद्र कृष्ण तारक आईसेक्ट संचालक इंद्रादेव साहू, वेद साहू, विनोद साहू मण्डल, टाकेश्वर सिन्हा,प्रकाश साहू, आशीष साहू, झनक तारक, लक्की साहू, रविकान्त तारक(सोनु दीवाना),
डॉक्टर सेवक साहू, अमित साहू, मोंटी साहू, भगवत साहू, लीलाधर साहू, सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दिया.
वक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. यह कार्यक्रम अंचल में देशभक्ति के उत्साह और सामाजिक एकजुटता का एक सुंदर उदाहरण बना