देश भर में स्वतंत्रा का उत्सव बड़े ही उल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी आजादी का यह पर्व मनाया गया.
जगह-जगह देश का गौरव तिरंगा शान से लहराया.
राजधानी रायपुर में आज की जनधारा समाचार पत्र के मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. प्रधान संपादक सुभाष मिश्र ने ध्वजारोहण किया.
राष्ट्रगान के बाद उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के अधिकार को अहसास करने का दिन नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।

हमें देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और सजग नागरिक बनने की जरूरत की ओर प्रेरित करता है। साथ ही हिंसा, असमानता, भ्रष्टाचार और अशिक्षा से लड़ने की जरूरत पर बल देता है।