:अनूप वर्मा:
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत संभाग स्तरीय स्कूल फुटबॉल खेल चयन प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में किया गया. जिसमे बस्तर संभाग के सभी जिलों की स्कूल की फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का दमखम दिखाया.
14 वर्ष आयु वर्ग में शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय .जेपरा से चारुल पटेल का चयन किया गया एवं शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा से 17 वर्ष आयु वर्ग में लीना बघेल ,तेजेश्वनी यादव एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में परमेश्वरी मंडावी तथा शिवानी यादव का चयन किया गया।
ये सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी,इस उपलब्धि पर कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, जिला खेल अधिकारी अनिल दहीवले, संजय जैन , स्कूल प्राचार्य शेख सज्जाद खान, हेड मास्टर तुलसीदास टांडिया,व्याख्याता स्वदेश शुक्ला,अंकालराम ध्रुव,
योगेंद्र चंद्राकर,शशि तारक ,रितु ओट्टी,रेणुका साहु,बलराम जुर्री, किशन ओगरे,शिक्षक रामेश्वर टांडिया,दिनेश नेताम ,भोजराज नेताम दिलीप ठाकुर, रमेश भास्कर , दिलीप साहू ,बलराम टंडन , योगेश साहू आदि ने बधाई दी.