स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने दिया तोहफ़ा…50 लाख रूपये के गुम मोबाइल लौटाए

गुमशुदा मोबाइल की तलाश में पुलिस की टीम ने केवल जिले तक सीमित न रहकर जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथ-साथ पुणे (महाराष्ट्र), सतना (मध्यप्रदेश) और बिहार तक में खोजबीन की। कई दिन के अथक प्रयास और तकनीकी ट्रैकिंग के बाद आखिरकार सफलता हाथ लगी।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर चले इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने किया। आज सुबह पुलिस कम्युनिटी हॉल, बलौदाबाजार में एसपी भावना गुप्ता, एएसपी अभिषेक सिंह और एसडीओपी निधि नाग ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा।

मोबाइल वापस पाकर कई लोग भावुक हो गए। और पुलिस को बार-बार धन्यवाद दिया।

यह पहला मौका नहीं है जब बलौदाबाजार पुलिस ने ऐसा अभियान चलाया हो। इससे पहले भी दो बार ऐसे प्रयास में कुल 635 मोबाइल (95 लाख रुपये मूल्य) रिकवर किए जा चुके हैं।

एसपी भावना गुप्ता की अपील —

अगर आपको कहीं लावारिस मोबाइल मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के सस्ते दाम में मोबाइल बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें। यह चोरी का या किसी अपराध में इस्तेमाल हुआ मोबाइल हो सकता है।

साथ ही उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए और मोबाइल को सुरक्षित रखने की सलाह दी।

इस अभियान में निरीक्षक प्रणाली वैद्य, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक उमेश कुमार वर्मा, सत्यम यादव, इनेन्द्र कुमार सिंह, कमलेश श्रीवास और नारायण देवांगन का विशेष योगदान रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *