Noble initiative: पुल में हो गए गड्डे…नही ली किसी ने सुध… तो युवाओं ने भर दिया गड्ढा

यह मार्ग बस्तर सहित अनेक जिलों व राज्यों को यह मार्ग जोड़ती है और इस मार्ग पर आए दिन राज्य और केन्द्रीय मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है उसके बावजूद भी कोई सुध लेने वाले नहीं है । समाचार पत्रों में भी इस समस्या को उजागर करने के बाद भी प्रशासन की और से कोई सुध नहीं ली गई.

इस गड्ढे से बुधवार की रात्रि बाइक सवार उछल कर गिर पड़े, जिसकी सूचना युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के सदस्यों को प्राप्त हुआ, जिसे सुबह सेवा साधना के समय नगर के युवा उत्तम साहू, धर्मेन्द्र कुमार साहू, शिव कुमार सिन्हा, अश्वन सोनी द्वारा गड्ढा में रेत गिट्टी सीमेंट से भरा गया.

ताकि कोई भी दुर्घटना का शिकार न हो। कुछ दिन पहले हराडुला पुल के टूटने से चारामा वार्ड क्रमांक 13 से होते हुए भिरौद होते हुए हल्बा तक आवाजाही बढ़ गई है उस मार्ग पर भी बड़े बड़े गड्ढे की वजह से राहगीर परेशान थे.

जिसे पार्षद समाजसेवी उत्तम साहू द्वारा मुरूम, गिट्टी से समतलीकरण कराया गया था।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रूप से राहगीर अपने घर तक पहुंचे व कोई भी सड़क दुर्घटना का शिकार न हो इसी उद्देश्य से युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा द्वारा सेवा कार्य कर जन समुदाय में जन जागरण हेतु सतत् सेवा कार्यों को गति दी जा रही है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *