:अनूप वर्मा:
चारामा: कांग्रेस नेता एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में हर दिन सरेआम हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है. क्योंकि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और जिससे आम जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है और अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं उनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ आज अपराध गढ़ बन गया है हर गली मोहल्ले में शराब गांजा एवं अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है और युवा वर्ग इसके चपेट में आए हैं रोज कहीं ना कहीं हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है जिससे यहां की आम जनता अपने जन मॉल को लेकर चिंतित है.

राजधानी में हर रोज हत्या लूट और बलात्कार की घटना सरेआम हो रही है जब राजधानी की यह हालत है तो छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों एवं गावों की स्थिति काफी चिंताजनक है सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है अपराधी बेखौफ हैं आम आदमी आज जब सुबह जब घर से निकलता है तो शाम तक सही सलामत आ जाए उसकी चिंता उनके घर वालों की रहती है ।
यादव ने आगे कहा कि हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर आम नागरिकों को पुलिस चेकिंग के द्वारा रोज परेशान कर रही है लेकिन अपराधियों के धरपकड़ और मादक पदार्थों की परिवहन पर रोक लगाने के लिए एक भी कार्यवाही नहीं होती है जिससे अपराधी अपराध को बेखौफ अंजाम दे रहे है\
पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि अपराधी कानून से डरे और आम जनता को भरोसा हो कि कानून व्यवस्था उनकी सुरक्षा के लिए है जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और अपराधियों के मन में भय हो यही पुलिस व्यवस्था की असली सफलता है कानून का राज् स्थापित करना और अपराधियों के मन में भय पैदा करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी होनी चाहिए ।
छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अपराधगढ़ बनाने में भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार सीधे-सीधे जिम्मेदार है क्योंकि इनकी सरकार आने के बाद ही राजनैतिक संरक्षण के चलते गुंडे बदमाश और अपराधियों में कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है हत्या लूट और बलात्कार जैसे घटना अंजाम देने के बाद अपराधीयों का दुस्साहस है की वारदात के बाद जश्न मनाते हुए सेल्फी ले रहे है और पुलिस की हिरासत में भी आने के बाद भी उनकी हस्ती हुई तस्वीर तार तार हो रही छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है