हर घर तिरंगा अभियान: समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

कलेक्टर त्रिपाठी में राजस्व के लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ हीं त्रुटि सुधार प्रकरणों को जल्द निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही अनुशंसित करने की बात कही।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उसका निर्धारण किया जाना अति आवश्यक है। सभी जनहित जारी कार्यों के लिए विभाग टारगेट सेट करके काम करेंगे तभी काम समय सीमा में पूरा हो पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए सभी अधिकारी निर्देशानुसार गतिविधियों की तैयारी कर ले ।

कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण कर उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। आज जनदर्शन में 18 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने इन सभी आवेदनों को समय पर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर, डी.डी. मण्डावी, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, राकेश साहू , सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *