Crime News: पुलिस ने दिखाई तत्परता… दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

क्या हुआ था?

  • पीड़िता ने बताया कि रात करीब 10 बजे आरोपी अजीत सिंह (23) ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया।
  • दरवाजा खोलते ही अजीत ने उसका मुंह दबाकर उसे जबरन घर से दूर जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया।
  • घटना के बाद पीड़िता ने सोनहत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर धारा 376 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने दिखाई तेजी, 24 घंटे में गिरफ्तार

  • जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर सोनहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा।
  • गिरफ्तार अजीत सिंह को कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस मामले में थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अमरलाल टोप्पो, महिला आरक्षक लूना सिंह और आरक्षक विमल जायसवाल के प्रयासों की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *