नगरपालिका की लापरवाही… 2 दिन तक गड्ढे में फंसा रहा ट्रक


ज्ञातव्य हो की घंटेश्वरी मंदिर के सामने नगरपालिका द्वारा अटल परिसर का निर्माण किया गया है । विगत 27 जुलाई को इस परिसर का लोकार्पण किया गया था । इस हेतु नगरपालिका द्वारा आसपास के क्षेत्रो की सफाई की गई थी । परिसर के बांए तरफ मंदिर के सामने भी बजरी डालकर समतल किया गया था । कार्यक्रम के बाद 3-4 अगस्त को मध्यप्रदेश की एक ट्रक क्रमांक MP157E 8647 रायगढ़ जाते समय ड्राइव्हर द्वारा मंदिर दर्शन के नाम से ट्रक को किनारे लगा रहा था उसी समय पोली जगह में ट्रक का बांया हिस्सा जमीन में बुरी तरह धंस गया ।

गीली व पोली जगह के ऊपर ही नगरपालिका द्वारा ऊपरी ऊपर बजरी बिछा दिए जाने से गड्ढे का अहसास नही हो सका व ट्रक फंस गई । 2 दिनों तक फंसी ट्रके को नही निकाला जा सका । बाद में क्रेन के माध्यम से ट्रक को निकाला गया । ट्रक को क्रेन से निकालने के कारण कुछ दिनों पूर्व ही किये गए डामरीकरण सड़क को भी नुकसान हुआ है । ट्रक निकालने के बाद नगरपालिका द्वारा गड्ढे को वैसे ही छोड़ दिया गया है ।

मंदिर के इस स्थान पर श्रद्धालुगणों द्वारा अपनी वाहनों की पार्किंग की जाती है । ठीक सड़क किनारे यह बड़ा गड्ढा कभी भी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है । बच्चो व महिलाओं को गिरने का अंदेशा हमेशा बना रहेगा साथ ही कभी भी धोखे से इस गड्ढे में दोबारा किसी वाहनों के फंसने की संभावना बनी रहेगी ।


नगरपालिका को चाहिए कि वह इस गड्ढे को तुरंत भरकर ठीक से समतलीकरण करवा दे ताकि भविष्य में और कोई घटना न हो सके । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक ड्राइव्हर व क्रेन मालिक से सड़क खराब करने के नाम से कुछ लोगो ने अवैध वसूली भी की है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *