Saraipali News: सब्जी मंडी मार्ग में अधूरी नाली बनी परेशनी का सबब…व्यापारी और जनता हलाकान


नगरीय क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम सड़क जिसे मंडी रोड के नाम से जाना जाता है यह सड़क वार्ड क्रमांक 10 व 11 के बीच है । यह सड़क मंडी से सीधे गौरवपथ को जोड़ती है ।

गौरवपथ में लगभग पिछले 20 दिनों से मुख्य नाली बनकर तैयार है किंतु आने जाने के लिए इस नालियों के आसपास बड़े गड्ढे को नही पाटे जाने के कारण पैदल , दोपहिया व चार पहियों के गाड़ियों का आना जाना बन्द हो गया है ।

इस मार्ग में व्यवसायी भी है जहां छोटी व बड़ी ट्रकों से माल खाली होता है नाली के कारण सड़क बन्द हो जाने से गाड़ियां अंदर नही जा पा रही है । जिससे सड़क किनारे ट्रकों को खड़ी कर समान खाली किये जाने से धन व समय का नुकसान हो रहा है । तो वही सब्जी गाड़ियों को घूमकर सब्जी बाजार जाना पड़ता है ।


लक्ष्मी ज्वेलर्स के सामने नाली तो बन गई है अधूरी बनने से मंडी सड़क तक आने के लिए साइड से आना पड़ता है उबड़ खाबड़ रास्ता होने से हमेशा खुली नाली में गिरने का डर बना रहता है ।
उस वार्ड के वार्डवासियों ने नगरपालिका को शीघ्र इस नाली का पूर्ण निर्माणकर आने जाने की व्यवस्था प्रारम्भ किये जाने की मांग की है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *