कजलियां के पावन पर्व पर हुआ कोरिया केसरी दंगल…पहलवान विजेंद्र पाल सिंह ने जीता खिताब

उल्लेखनीय है कि कोरिया केसरी दंगल में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पहलवानों ने हिस्सा लिया कुश्ती दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलती रही इसमें कई पहलवानों ने जबरदस्त दांव पेंच का शानदार प्रदर्शन किया और अंत में कोरिया केसरी का खिताब भिलाई छत्तीसगढ़ के पहलवान विजेंद्र पाल सिंह को दिया गया जो कि अपने प्रतिद्वंदी धर्म पहलवान कटनी को आसमान दिखा दिया.

आपको बता दें कि कोरिया केसरी के खिताब में शील्ड के साथ 31000/₹ की सम्मान राशि प्रदान की जाती है और हारे हुए पहलवान को ₹11000//₹ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है जिसमें समिति के संरक्षक सरदार गुरुभेज सिंह व रमेश खटिक द्वारा विजयी पहलवान विजेंद्र पाल सिंह को 31000/₹ रुपए व 2100/₹ अतिरिक्त शील्ड व मैडल के साथ प्रदान किया गया

वहीं धरम पहलवान को 11000/₹ का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया समिति द्वारा पहलवानों के भोजन व आने जाने की व्यवस्था सचिव विकाश केशरवानी व उनके सहयोगी रवि श्रीवास्तव को सौंपी गई थी जिसमें उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया , दंगल में कुश्ती के निर्णायक घनश्याम गुप्ता राजेंद्र सालूजा विक्कू तिवारी व गोल्डी खान रहे , कार्यक्रम का आंखों देखा हाल राजेंद्र बेदी के द्वारा संचालित किया जा रहा था.

दंगल के आयोजन हेतु सप्ताह भर से दुर्गा पूजा समिति के तेज तर्रार व अनुभवी अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल पूरी तन्मयता से लग रहे और उनकी टीम के जिम्मेदार पदाधिकारी उपाध्यक्ष – नीरज खटिक सचिव विकास केसरवानी सन्नी पांडे कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता रितेश पांडे के साथ साथ सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं में सूर्या खटिक , शुभम सलूजा अंश खटिक, कृष्णा सालूजा रौनक आदि का विशेष योगदान रहा , उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी समिति के सचिव विकास केसरवानी द्वारा दी गई

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *