हिंदी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की
पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के पूर्व सम्पादक स्व. अजित राय जी आज पंच तत्व में विलीन हो गए. उनके गृह ग्राम में परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. 10 जून को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि के लिए रखा गया था.

बक्सर,, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के पूर्व संपादक स्व. अजित राय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पैतृक गाँव कसियां (डुमरांव) में 11 अगस्त को किया गया.

10 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर लंदन से दिल्ली लाया गया. फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि के लिए रखा गया था. जहां अनेक साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी, समीक्षक, फिल्मकार, निर्देशक, कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी.

विदित हो कि अजित राय का 23 जुलाई को लंदन में असामयिक निधन हो गया.वे प्रति वर्ष कान फिल्म समारोह में विशेष आमंत्रित फिल्म समीक्षक थे. उसी सिलसिले में समारोह उपरांत उनकी लंदन यात्रा थी.