: राजकुमार मल:
भाटापारा: शासकीय गजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ. जहां कराते खेल में जिला स्तरीय खेलने के लिए बलौदा बाजार जिला के पांच विकास खंड बलौदा बाजार, भाटापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल के विभिन्न स्कूलों से कक्षा छठवीं से 12वीं तक के 170 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
आयोजित प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर 63 खिलाड़ी चयनित हुए 10 सितंबर को धमतरी में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उक्त प्रतिस्पर्धा विकासखंड खेल अधिकारी योगेश कटलिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिले के व्यायाम शिक्षकों के साथ-साथ जिला कराटे संघ महासचिव ऋषभ सिंह चौहान और उनकी सदस्य गण का कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए विशेष योगदान रहा
चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के प्रबंधक विक्रम सिंग चौहान सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, विपिन साहू, गौरव साहू,भानु देवांगन, मोहन वर्मा गुलाबचंद साहू, नेहरू निर्मलकर ,अंश शुक्ला, प्रवीण मोहले, दिनेश साहू ,
नीलम ध्रुव ,किरण साहू, सुधीर साहू , शिबू मानिकपुरी, प्रतीक द्विवेदी , जयकिशन साहू , नीलम साहू , रिचा यादव , अनुपमा सोनी , अदिति कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्कूल विभाग, जिला कराते संघ और चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा सफलता के साथ संपन्न हुई।

उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी योगेश कटारिया बलौदा बाजार विकासखंड से यास्मीन अफ़रोश, पलारी विकासखंड हेमलता कन्नौजी , राजेश मंडली ,योगिता गुरुर,
भाटापारा व्यायाम शिक्षक मे शरद पंसारी ,तरुण सेन, चंद्रकांत बांगड़े , लोक सिंह दीवान ,उमा प्रसाद राठौर एवं अन्य विकासखंड के खेल प्रशिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।
अतिथि के रूप में कार्यक्रम के उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के शुभ हाथों से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ एवं कार्यक्रम के समापन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और कोमल शर्मा मौजूद रहे।