:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : राजमार्गो पर मवेशियों के खुले आम घूमने व सड़को पर बैठने के कारण इन दिनों हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जान माल का काफी नुकसान को देखते हुए उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को सड़कों से इन मवेशियों को हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे ।

उस आदेश के परिपालन में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका सरायपाली द्वारा पिछले 4 दिनों से लगातार सड़को में घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर कॉन्जी हाउस में रखा जा रहा है । अभी तक 105 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया है । जिनमे अभी तक 2 मवेशी मालिको पर जुर्माना भी लगाया गया है।
आश्चर्यजनक यह है कि नगरपालिका द्वारा पिछले 4 दिनों से लगातार चलाये जा रहे इस धरपकड अभियान में 100 से अधिक मवेशियों को छुड़ाने अभी तक सिर्फ 2 ही मालिको ने अपने मवेशियों को लेने आये शेष अभी तक नही आये ।

इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगरीय क्षेत्र की सड़को में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है । अभी तक लगभग 105 मवेशियों को पकड़कर कॉन्जी हाउस में रखा गया है । पर अभी तक 2 मालिको को छोड़ दें तो कोई भी मालिक अपने मवेशियों को छुड़ाने नही आया है ।
माननीय न्यायालय व प्रशासन के आदेश के परिपालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है । कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी सिर्फ इसलिए ही लगाई गई है कि सड़क में घुम रहे मवेशियों को तत्काल पकड़ा जाये ।
पकड़े गए मवेशियों के दो मालिको क्रमश रुद्र गोस्वामी से 500 व रूपलाल से 1000 रुपये का जुर्माना किया गया है । यह जुर्माना उन सभी मवेशी मालिको से वसूला जायेगा जो खुले में अपने मवेशियों को छोड़ेंगे ।
वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर की सड़कों में घूम रहे मवेशी नगर के न होकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के हैं वे अपनी फसलों की सुरक्षा को देखते हुवे शहर की तरफ भेज देते हैं । ये वे मवेशी होते हैं जो उप्योगवके लायक नही हैं । सीएमओ ने कहा कि इस तरह की लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।