:रमेश गुप्ता:
भिलाई. शहर के हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोर ने हनुमान जी का मुकुट छत्र समेत दान पेटी के पैसों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मंदिर के पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

चोरी की यह घटना भिलाई दो के फल मंडी कैंप इलाके के हुनमान मंदिर की है. हर दिन की भांति जब मंदिर के पंडित जी शिव मूरत त्रिपाठी ने सुबह 5:45 को मंदिर खोला तो हनुमान जी का मुकुट और छत्र गायब था. इसके बाद उन्होने दान पेटी देखा तो उसका भी ताला टूटा हुआ था. दान पेटी से 15 से 20 हजार रूपए भी गायब थे. पंडित ने इस घटना की जानकारी छावनी थाना में दी है.
