:रामनारायण गौतम :
सक्ती: छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस सरकार थी तब विद्युत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की बिजली की छूट बिजली हाफ योजना के तहत छुट मिलती थी जिसका सर्वाधिक लाभ गाँव गरीब किसान मजदूर वर्ग को मिलता था. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार उसे 100 यूनिट कर 50 यूनिट की छूट का प्रावधान किया है छत्तीसगढ़ की जनता सरकार के इस निर्णय से आक्रोशित हैं उक्त बातें किसान नेता साधेश्वर गवेल ने कही.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस के निर्देश पर जिला कॉग्रेस सक्ती द्वारा विद्युत विभाग के संभागीय कार्यालय में ज्ञापन दिया गया एवँ विद्युत विभाग का पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर राइस किंग खूंटे प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पिछले माह ही चौथी बार बिजली के दामो को बढ़ाया गया हैं.
वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि कुछ महीनों से विद्युत कटौती से परेशान हैं घटीया सामग्री सप्लाई का दुष्परिणाम उपभोक्ताओं एवँ विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भोगना पड़ रहा है.

बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर अन्यथा जनता की ओर से होने वाले किसी भी अप्रिय घटना के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी एवँ जिला प्रशासन होंगे लोगों में रोष बढ़ते जा रहा हैजिले भर से आये कॉग्रेसजनो ने आंदोलन में भाग लिया.
जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश महिला कॉग्रेस उपाध्यक्ष अलका जायसवाल टिका राम कुर्रे सरपंच जीवेंद्र राठौर सोमेंद्र ठाकुर राकेश महन्त अलीम खान गिरधर जायसवाल सत्य प्रकाश महन्त टनकेश्वर पटेल
विशाल जांगड़े मुकेश उप सरपंच सोंठी साधेश्वर गवेल विजया जायसवाल प्यारेलाल पटेल लाला सोनी रामनाथ जायसवाल सुरेश डेन्सिल दिलेश्वर लिमतरा सचिव कुमार पटेल सहित बड़ी सँख्या में आये कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही.
संभागीय बिजली कार्यालय में ज्ञापन लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था बिजली विभाग के पुतला दहन में कोई रोक टोक नहीं थी वहां कोई भी पुलिस उपस्थित नहीं थे. कॉग्रेसजनो ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सक्ती में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती बन्द करने की मांग की