Saraipali News: नगर पालिका के ठीक सामने बड़े बड़े गड्ढे… बच्चे गिर कर हो रहे घायल


हालांकि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है इसके मरम्मत व देखरेख की जानकारी इसी विभाग की है पर यह मार्ग नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत भी आता है व नगरपालिका का यह कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को तात्कालिक सुविधा उपलब्ध कराएं । किंतु नगरपालिका इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में हमेशा विफल रही है ।

अग्रसेन चौक से लेकर पतेरापाली तक सभी जगह अनेकों गड्ढे होगए हैं । नगर पालिका कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी में ही कामना फोटोकॉपी , गैस एजेंसी , पांडेय मोबाइल के आसपास बड़े गड्ढे हो गए जिन पर हमेशा पानी भरे रहता है ।


इस मार्ग से लगभग 500- 600 बच्चे नगर के विभिन्न स्कूलों व कालेजो में पढ़ने जाते है। सायकल चलाते हुवे कई बार तो कुछ बच्चे असंतुलित होकर इन गड्डो में गिर भी चुके हैं । किंतु इस ओर ध्यान आकर्षित कराये जाने के बावजूद अभी तक लोक निर्माण विभाग और न ही नगरपालिका द्वारा इन खतरनाक हो चुके गड्डो को भरने के लिए प्रयत्नशील दिखाई देती है । वार्ड के अनेक पालकों व वार्डवासियों ने इन गड्डो से हो रही परेशानियों को देखते हुवे शीघ्र ही गड्डो को पाटने की मांग की है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *