:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के सहयोगी संस्था प्रगती इंस्टीट्युट ऑफ वोकेशनल ऐजुकेशन सरायपाली के संचालक डॉ. नंदकुमार पटेल ने बताया की वर्तमान सत्र में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत विभिन्न ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है।

प्रशिक्षण शासकीय ITI बिल्डींग दर्राभाठा सरायपाली में होना है जिसमें हेल्थकेयर सेक्टर में Home Health Aide व General Duty Assistant कोर्स में 60 प्रशिक्षाणार्थीयो को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है.
जिसकी योग्यता 10वीं पास एवं न्युनतम आयु 18 वर्ष है। अतः जिला के समस्थ योग्यताधारी छात्र/छात्राओ से अपिल कि जाती है की जल्द से जल्द उक्त कोर्स में निःशुल्क प्रवेश पाने हेतु कार्यालय प्रगती इंस्टीट्युट, भंवरपुर रोड सरायपाली में समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है ।