बिजली हाफ़ योजना बंद कर भाजपा सरकार ने उपभोक्ताओं की कमरतोड़ दी: सुशील शर्मा


सुशील शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने आम उपभोक्ताओ को महंगाई से राहत देने 400 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर बिजली बिल हाफ की योजना बनाई थी .

ऐसी जन आकांक्षी योजना को बंद कर भाजपा सरकार ने मात्र 100 यूनिट तक की बिजली खपत होने पर बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की है इस निर्णय से प्रदेश के अधिकांश उपभोक्ता बिजली बिल हाफ योजना से वंचित हो गये है।

बिजली बिल हाफ योजना को बंद करना जनता के साथ कठोर अन्याय प्रतीत होता है,वर्तमान तुगलकी फरमान के अनुसार 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर बिजली बिल उपभोक्ताओं को पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट की छूट भी नहीं मिलेगी.

हमारी कांग्रेस सरकार के समय उपभोक्ता को 400 यूनिट की बिजली खपत होने पर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ हर हालत में मिलता था चाहे उपभोक्ता की बिजली खपत 800 यूनिट ही क्यो ना हो जाये।

400 यूनिट के बाद शेष बिजली खपत का पूरा बिल देना होता था किंतु अब ऐसा नहीं होगा,हम सभी कांग्रेस जनों और उपभोक्ताओ के द्वारा सत्ता के नशे में मदहोश सत्तासीन भाजपा सरकार के इस जन विरोधी बिजली बिल योजना का पुरजोर विरोध करते हुये सरकार को इस तुगलकी फरमान को वापस लेने बाध्य करने जनआंदोलन किया जायेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *