:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली: नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता के बी खान को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरायपाली न्यायलयीन क्षेत्र के लिए शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया है ।
इस संबंध में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश , महासमुन्द द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता के बी खान को शपथ आयुक्त मनोनीत किये जाने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि अधिवक्ता के बी खान की पत्नी और पुत्र भी अधिवक्ता हैं ।

ज्ञातव्य हो की नगर में शपथ आयुक्त की नियुक्ति पहली बार हुई है । शपथ आयुक्त के मुख्य अधिकार शपथ दिलाना और प्रतिज्ञान कराना है, विशेष रूप से शपथपत्रों और घोषणाओं के लिए, जो कानूनी दस्तावेजों के लिए आवश्यक हैं। वे शपथ लेने वाले व्यक्ति की पहचान और समझ की भी पुष्टि करते हैं।
शपथ आयुक्त एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसे कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया जाता है।
यह एक वकील हो सकता है या किसी अन्य व्यक्ति को, जो कानूनी कार्यवाही में शपथ दिलाने या शपथपत्र लेने के लिए अधिकृत हो.
अधिवक्ता के बी खान को शपथ आयुक्त बनाये काने पर सरायपाली बार एसोसिएशन व अनेक शुभचिंतकों ने बधाई दी है