Crime Big News : 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश : अवैध संबंध व ब्लेकमैल बना दोहरे हत्याकांड का कारण, शव को जलाने का प्रयास,आरोपी चढ़े कसडोल पुलिस के हत्थे

Crime Big News :

Crime Big News : अवैध संबंध व ब्लेकमैल बना दोहरे हत्याकांड का कारण कसडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को धरदबोचा

 

 

Crime Big News : बलौदाबाजार !  कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में हुए महिला और उसकी बेटी की हत्या का कसडोल पुलिस मित्र ने  24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में कल दो महिलाओं की हत्या हुई थी और उसके शव को जलाने का प्रयास हुआ था घटना की सूचना पर तत्काल हमारी टीम घटना स्थल पहुँच जांच में जुट गयी थी और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की जांच की साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पुछताछ भी किया गया साथ ही तकनीकी टीम की भी सहायता ली गई !

 

 

जिसमें पुलिस को सफलता मिली और इस दोहरे हत्याकांड को हमारी टीम ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। हत्या का आरोपी गाँव का ही 35 वर्षीय दिल हरण कश्यप था जिसका मृतिका संतोषी साहू से अवैध संबंध था।

 

Crime Big News : मृतिका आरोपी को अवैध संबंध को लेकर ब्लेकमैल करते हुए पैसे का दबाव बना रही थी और घटना के दिन भी उसी को लेकर दोनों में बहस हुआ और रात में मिलने की बात कर आरोपी 10 बजे रात को पीछे बाडी के रास्ते अंदर गया और फिर महिला के साथ किचन में बातचीत हुआ इसी बीच दोनों में बहस हुई और आरोपी महिला के घर में रखे टंगिया से उसके सिर पर वार कर गिरा दिया !

 

वहीँ बहस सुनकर मृतिका की लड़की ममता आई तो उसे भी टंगिया मार गिराया और फिर मिट्टी तेल डालकर आग लगा भाग गया। कसडोल पुलिस ने तकनीकी पहलुओं घटनास्थल को देख आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया पहले आरोपी ने ना शुक्र किया फिर टुटा और घटना को स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया !

CG Breaking : छत्तीसगढ़ मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने में अधिकारियो और कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है ,आइये देखे लिस्ट

 

 

 

Crime Big News : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर लिया है और जेल भेजा जा रहा है इस पूरे घटना को हल करने में उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित कसडोल थाना स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा।