नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों ने आज संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सदस्यों की ओर से पीएम मोदी को शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर उनकी निर्णायक नेतृत्व शैली की सराहना की।
आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित
बैठक के दौरान एनडीए ने एक प्रस्ताव पारित कर भारतीय सेना की वीरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व ‘ऑपरेशन महादेव’ में उनके साहस को सलाम किया। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान-समर्थित आतंकी संगठन TRF द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई थी। प्रस्ताव में कहा गया कि पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार से ही आतंकियों को “मुंहतोड़ जवाब” देने का संकल्प लिया था, जिसके तहत 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
‘सिंदूर’ का प्रतीकात्मक महत्व
प्रस्ताव में इस ऑपरेशन के नाम के पीछे की भावना को भी रेखांकित किया गया। भारतीय संस्कृति में सिंदूर स्त्री के सुहाग और सम्मान का प्रतीक है। आतंकियों ने महिलाओं का सुहाग छीना था, जिसका सेना ने बदला लिया।
पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब किया
एनडीए ने पीएम मोदी की “शून्य सहनशीलता” नीति की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 59 सांसदों का शिष्टमंडल 32 देशों में भेजकर पाकिस्तान को आतंक का पनाहगार घोषित करने में सफलता मिली। साथ ही, अमेरिका द्वारा TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने और BRICS में आतंकवाद की निंदा को भारत की कूटनीतिक जीत बताया गया।

जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले की चर्चा
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब 5 अगस्त (जिस दिन 2019 में अनुच्छेद 370 हटाया गया था) के आसपास जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर चर्चा जोरों पर है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से हाल की मुलाकात ने अटकलों को और बढ़ा दिया है।
विपक्ष की आलोचना पर जोर
बैठक में विपक्ष द्वारा संघर्ष विराम और सुरक्षा चूक पर उठाए गए सवालों को खारिज किया गया। एनडीए ने “विकसित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण भारत” के निर्माण का संकल्प दोहराया।
इस बैठक में सभी एनडीए सांसदों की अनिवार्य उपस्थिति रही, जिसमें आगामी रणनीति पर भी चर्चा हुई।