आवारा मवेशियों की धरपकड़… दो दिन में 25 मवेशी भेजे गए कांजी हाउस


इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा नगर में खुले आम घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ कर उन्हें कॉन्जी हाउस में रखने व मवेशियों के मालिकों पर भी जुर्माना लगाते हुवे कार्यवाही किये जाने के आदेश के बाद विगत 2 दिनों से आवारा मवेशियों की धरपकड़ प्रारम्भ कर दिया गया है ।

कलेक्टर द्वारा भी सभी संबंधितों को तत्काल कार्यवाही किये जाने का निर्देश बैठक में दिया गया था । इस निर्देश के पालन में नगरपालिका सरायपाली द्वारा पिछले दो दिनों के दौरान 25 मवेशियों को पकड़ा गया है ।


पकड़े गए सभी मवेशियों को बैदपाली मार्ग पर बनाये गए नवनिर्मित गौशाला में रख गया है । यहां मवेशियों के लिए भोजन व पानी की भी व्यवस्था की गई है । आवारा मवेशियों के साथ ही उनके मालिको पर भी लगातार कार्यवाही की जायेगी ।

अभी तक पकड़े गए लगभग 25 मवेशियों के मालिक मवेशियों को छुड़ाने नही आये हैं । मालिको की पहचान कर मालिको से जुर्माना के साथ ही मवेशियों को रखने के भी शुल्क वसूला जायेगा ।आवारा मवेशियों को पकड़ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।

जो प्रतिदिन सडको में घूम रहे मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाएगी । सड़को में सुरक्षित यातायात के लिए यह आवश्यक है ।
नगरपालिका द्वारा छेडे गये इस अभियान के बावजूद अभी भी मुख्य मार्ग के साथ साथ नगर के सभी मार्गो में झुंड में मवेशियों को बैठे देखा जा सकता है । अभी भी नगर की सड़कों में जगह जगह 24 घंटे 10-15 मवेशियों के झुंड घूमते व बैठे हुवे मिल जाएंगे ।

यहां तक कि नगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले जयस्तंभ चौक में तो बहुतायत में मवेशियों को बैठे देखा जा सकता है । नगर में ऐसा कोई हिस्सा नही है जहां आवारा पशु दिखाई नही दें ।
ज्ञातव्य हो की लगातार इस संबंध में समाचार प्रकाशन के बाद नगरपालिका हरकत में आई व सड़कों से कुछ गिने-चुने मवेशियों को पकड़ने के बाद कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण आज गली मोहल्लों व सड़को में सैकड़ो की संख्या में आज भी खुलेआम मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है


गौरवपथ में घंटेश्वरी मंदिर से लेकर बैतारी चौक तक शाम ढलते व रात को भारी संख्य में मवेशियों को सड़क में घूमते व बैठते मिल जाएंगे। चूंकि रात को सड़क सुनसान होने के कारण वाहने तेज रफ्तार में चलती है ऐसे में सड़क में स्ट्रीट लाइट के अभाव में मवेशी दिख नहीं पाते जिसके कारण आये दिन लगातार दुर्घटनाओं हो रही हैं । कुछ दिनों पूर्व बस स्टैंड के पास एक पिकअप से 3 मवेशियों की टकराने से मौत हो गई थी ।


प्रशासन व नगरपालिका इन मवेशियों को हटाने व मवेशी मालिको पर अपेक्षाकृत दंडनीय कार्यवाही नही किये जाने के कारण मवेशी मालिक भी लापरवाह हो गए हैं साथ ही मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाओ के लिए इन मवेशी मालिको को भी जिम्मेदार मानते हुवे जब कार्यवाही की जायेगी तो इस पर कुछ अंकुश लग सकेगा.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *