विधायक पुरंदर मिश्रा ने करवाई 4 महिलाओ की घर वापसी…धर्मांतरण के विरोध में निकाली रैली

विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में जगन्नाथ सेना द्वारा कुंदरापारा से मधुपिले चौक तक धर्मांतरण के विरोध में रैली निकाली. अभियान के तहत आज 4 माताओं को, जो बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर चुकी थीं, सम्मानपूर्वक घर वापसी कराई गई। इस दौरान उनके पैर धोकर, तिलक लगाकर, साल-श्रीफल भेंट कर पूरे सम्मान के साथ पुनः अपने धर्म में स्वागत किया गया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “धर्मांतरण एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिसे रोकने के लिए समाज का हर वर्ग एकजुट होकर खड़ा हो। उन्होने कहा कि अब से हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे वार्डों में भ्रमण कर धर्मांतरण रोकने का प्रयास करेंगे, और धर्मांतरण कराने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई के साथ आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक विरोध भी करेंगे।”

इस मौके पर भाजपा महामंत्री महेश बघेल, पार्षद पति संतोष हियाल, भाजपा कार्यकर्ता सावित्री जगत, पार्षद कैलाश बेहरा सहित जगन्नाथ सेना के अनेक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *