दिपेश रोहिला
PM Shri Girls School in Gharjiabathan : ग्राम घरजियाबथान में पीएमश्री कन्या शाला के न्यौता भोज कार्यक्रम शामिल हुए भाजपा के जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चों को पर्यावरण संजो कर रखने के लिए वृक्षारोपण करने और खेलों के प्रति किया जागरूक
PM Shri Girls School in Gharjiabathan : पत्थलगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच के तहत प्रदेश भर के विद्यालयों में शुरू किए गए न्यौता भोज की परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मंगलवार को पत्थलगांव के ग्राम घरजियाबथान के पीएमश्री कन्या प्राथमिक शाला में न्यौता भोज का आयोजन किया गया।
दरअसल आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू गई “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना” जो कि देश भर में चल रही है उसे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियावाद को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 22 फरवरी 2024 को बगिया में स्कूली बच्चों के साथ भोजन कर इस परंपरा की शुरुआत की थी।
इसी क्रम में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यहां मौजूद सैंकड़ों बच्चों को जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कराया। इस दौरान स्कूली बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।
PM Shri Girls School in Gharjiabathan : उक्त कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री अंकित बंसल,जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भुनेश्वरी बेहरा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का,भाजपा मंत्री सुरेश साहू,आईटी सेल विधानसभा प्रभारी यशोदा यादव,सह प्रभारी भारती शर्मा(लुड़ेग),शीला गुप्ता, सुखमनी सिंह,संकुल प्राचार्य चेतानंद खुंटिया,मा.शा.प्रधानपाठक हरवंश कुमार अम्बे,पीएमश्री कन्या प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती सविता मिंज
रुधेश्वर प्रसाद नारंगे,समेत स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ मौजूद रहे।
यह न्यौता भोज का कार्यक्रम भाजपा के नेता जलंधर यादव,राहुल गुप्ता एवं मनीष बेहरा के सौजन्य से किया गया था। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य चेतानंद खुंटिया ने कहा कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को शासन द्वारा पोषण आहार प्रदान किया जाता है, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में प्रति माह न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भोजन के साथ-साथ सहायक पोषण आहार दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष रुचि रखने जागरूक किया जा रहा है।