आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक ग्रेनाइट खदान में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई और10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक ओडिशा के रहने वाले थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अस्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
– हादसा रविवार सुबह बापटला जिले के बल्लीकुरवा स्थित सत्यकृष्ण ग्रेनाइट खदान में हुआ।
– खदान में चट्टान का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया , जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए।
– हादसे के समय 16 मजदूर खदान में मौजूद थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।
– दो शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का बचाव अभियान जारी है।
प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रिया
– मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख जताया और तुरंत जांच के आदेश दिए।
– उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
– बापटला पुलिस अधीक्षक तुषार डूडी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।