एडवेंचर कैंप में शामिल हुए स्काउट गाइड के स्टूडेंट्स…लक्ष्मणेश्वर मंदिर का भी किया भ्रमण


यह एडवेंचर कैंप छात्रों की विकास के लिए एक अनोखा तरीका है जो बच्चों को स्वतंत्र और आत्मविश्वासी तथा नेतृत्व क्षमता का मौका देता है एवं साथ ही मानसिक ,सामाजिक और नए दोस्त बनाने यहां तक की नई कौशल सीखने का मौका भी देती है ।


एडवेंचर कैंप का उद्घाटन सिविल संचालक भावेश चंद्राकर, स्काउट प्रभारी रमाशंकर साहू प्रधान पाठक , दानबहादुर सिंह शिक्षक, अनिल कुमार शिक्षक, गाइड प्रभारी श्रीमती सतरूपा बसंत शिक्षिका, कुमारी सुमित्रा यादव शिक्षिका, एवं सभी छात्र-छात्राओं मिलकर ध्वज शिष्टाचार कर विधिवत रूप से किया गया।

बच्चों ने एडवेंचर कैंप में वोटिंग, मंकी झूला, निशानेबाज,जिप लाइन, झूला, आदी में प्रयोगात्मक कार्य कर इसमें आपदा प्रबंधन के समय हमें क्या करना चाहिए इस प्रशिक्षण से प्राप्त की। प्रति दिवस शाम को शिविरज्वाल एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव भ्रमण कर सफाई कार्य किया गया।

स्काउट /गाइड राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के द्वारा शिविर संचालन का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों के अनुशासन,समय पाबंद नेतृत्व क्षमता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना किये। कैंप के अंतिम दिन जलकी से 12 किलोमीटर दूर सिरपुर ले जाया गया

वहां म्यूजियम,प्राचीन किला , गंधेश्वर महादेव, तांत्रिक महादेव एवं लक्ष्मणेश्वर मंदिर, चित्रोत्पल्ला नदी का दर्शन कर बच्चे बहुत खुश हुए, तत्पश्चात बस के द्वारा जलकी वापस आकर भोजन कर अपने अपने घर के लिए रवाना हुए यह एडवेंचर कैंप मनोरंजक एवं अविश्वरणीय रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *