रायपुर के एक नीजि स्कूल की छात्रा मायरा शर्मा ने दमदार पंच के दम पर दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित फार ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ मायरा ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर रायपुर का मान बढ़ाया है.

63 किग्रा वर्ग में मायरा ने अपनी तेज-तर्रार मुक्केबाजी और बेमिसाल तकनीक से अपने प्रतिद्वंदियों के साथ साथ जजों को भी हैरान कर दिया. मायरा की मेहनत और लगन ने उन्हें रजत पदक दिलाया, और अब वे हरियाणा में 11 से 15 सितंबर तक होने वाले सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में रायपुर का परचम लहराने को तैयार हैं.

कोच शुभम ने कहा, “मायरा ने अपनी मेहनत और जुनून से रायपुर का नाम ऊंचा किया है. उनकी मुक्केबाजी में तकनीक और जोश बेमिसाल है।” मायरा ने अपनी जीत को रायपुर के लोगों और अपने स्कूल को समर्पित करते हुए कहा, “यह मेरी शुरुआत है, नेशनल में और बेहतर प्रदर्शन कर रायपुर का नाम रोशन करूंगी.”