केरल के कन्नूर जिले के मशहूर चिकित्सक डॉ. ए.के. रायरू गोपाल का रविवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और पिछले पांच दशक से अपने क्लीनिक में मात्र दो रुपये फीस लेकर हजारों
गरीब मरीजों का इलाज करते रहे।
उनके निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है।

‘जनता का डॉक्टर’ जिसने सेवा को बनाया मिशन
- डॉ. गोपाल को लोग “दो रुपये वाले डॉक्टर” और “जनता का डॉक्टर” के नाम से जानते थे।
- उनका क्लीनिक सुबह 4 बजे खुलता था और शाम 4 बजे तक चलता था, जहाँ रोज सैकड़ों मरीज आते थे।
- जिन मरीजों के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं होते, उन्हें वह मुफ्त में दवाईयाँ भी दे देते थे।
घर में ही बनाया था क्लीनिक
- डॉ. गोपाल ने अपने निवास ‘लक्ष्मी’ में ही एक छोटा क्लीनिक बनाया था, जहाँ वह दशकों तक मरीजों का इलाज करते रहे।
- बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मई 2024 में उन्हें अपना क्लीनिक बंद करना पड़ा, जिससे क्षेत्र के गरीब मरीजों को काफी दिक्कत हुई।

सीएम पिनराई विजयन ने जताया शोक
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने डॉ. गोपाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“आधी सदी तक उन्होंने मरीजों से केवल दो रुपये फीस लेकर सेवा की। गरीबों के प्रति उनका समर्पण और मानवता की सेवा का भाव हमेशा याद किया जाएगा।”