पुणे
महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिंपरी चिंचवड कस्बे में एक 37 साल के शख्स की जिम में वर्कआउट के दौरान ही मौत हो गई। जिम में वर्कआउट के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक आया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।
6 महीने पहले ली थी जिम की मेंबरशिप
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम मिलिंद कुलकर्णी बताया जा रहा है। वह अपने घर के करीब वाले जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। लगभग 6 महीने पहले उन्होंने जिम की मेंबरशिप ली थी। हालांकि, उनका रूटीन रेगुलर नहीं था।
पानी पीने के लिए जैसे बैठे, चली गई जान
अमूमन 37 वर्षीय मिलिंद आमतौर पर समय निकालकर जिम जाते थे। कल अपना वर्कआउट खत्म करने के बाद मिलिंद पानी पीने के लिए बैठे, लेकिन अचानक कुछ ही सेकंड बाद उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए, फिर वह नहीं उठ सके।
दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका
इस घटना के बाद जिम में मौजूद अन्य साथी लोग देखकर हैरान रह गए। उन्हें पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती अनुमान है कि मिलिंद कुलकर्णी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मृतक की तस्वीर और जिम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि पिछले कुछ सालों में जिम में वर्कआउट के दौरान मौत की घटनाएं बढ़ी हैं। खासकर हार्ट अटैक और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ऐसा हो रहा है। पिछले महीने यानी जुलाई में हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 35 वर्षीय पंकज शर्मा की जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वह ट्राइसेप्स एक्सरसाइज करते समय अचानक गिर पड़े, इसके बाद वह नहीं उठ सके।