:राजेश राज गुप्ता:
बैकुंठपुर /कोरिया – छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी के निर्देशन पर कोरिया कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह संचालक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तथा डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उमेश पटेल के नेतृत्व में गत शुक्रवार को जिला परियोजना लाइवलिहुड कॉलेज में जिला स्तरीय कौशल तिहार – 2025 का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विगत तीन वर्षों के ट्रेड वार प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत कुल 40 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए।उक्त प्रतियोगिता में आटोमोटिव टेक्नोलॉजी, प्लंबिंग एंड हीटिंग,इलेक्ट्रिशियन इंस्टालेशन ट्रेड में प्रतिभागियों ने अपना हुनर का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में मूल्यांकन वी आई सी समिति के द्वारा किया गया तथा चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष मोहित पैकरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हुनर है तो कद्र है, यदि किसी व्यक्ति के पास हाथ में हुनर है तो उसकी हर जगह कद्र होती है, और जिसके हाथ में कला है उसे रोजगार की कोई कमी नहीं है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष उदय सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गांव- गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वृहद पैमाने में आवास बन रहे है, आवास बनाने के लिए मिस्त्री की कमी पड़ रही है। प्रशिक्षण लेकर अच्छे राजमिस्त्री बनो और राजमिस्त्री को जीविकोपार्जन का माध्यम बनाओ। आगे सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामप्यारे साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक संचालक उमेश पटेल,जनपद सदस्य एवं सभापति राजू साहू, लाइवलिहुड कॉलेज प्राचार्य ए. पन्ना, पोलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य मोनेश कुमार, विषय विशेषज्ञ हेमंत ठाकुर,महेंद्र कुमार ठाकुर,राजेश कुमार ठाकुर,धीरज कुमार, अशोक कुमार,ज्ञानेंद्र साहू,कोरिया जन शिक्षण समिति के संचालक भूपेंद्र सिंह, धनश्याम प्रजापति एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
