Balodabazar Police : बलौदाबाजार में मां-बेटी का अधजला शव बरामद
Balodabazar Police : बलौदाबाजार ! छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भदरा गांव के एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश बरामद की गयी है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।
सोमवार की सुबह कसडोल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश उनके ही घर में पड़ी हुई है। घटना की सूचना पर तत्काल कसडोल थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे और घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है।
Balodabazar Police : एसडीओपी कसडोल ने बताया कि मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। शरीर में चोट के निशान भी हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है।मिली जानकारी के अनुसार मां और बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं।
Chhattisgarh : कोयला खनन में सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहा है एसईसीएल : ज्योत्सना
मृतक के भाई ने जब आज फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने पड़ोसी को फोन किया। जब पड़ोसी ने घर में जाकर देखा, तो मां और बेटी की अधजली लाश पड़ी हुई थी।